सोलन : हाउसिंग बोर्ड बद्दी में एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दर्जन घरों की दीवारों पर पेंट से लिख दिया कि 'बाबू अब लौट आओ'. हाउसिंग बोर्ड में शरारती तत्वों ने दूसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है.
इससे पहले भी किसी आशिक ने लोगों के दरवाजों और घरों की दीवारों पर ऐसी ही कुछ लिख दिया था. स्थानीय लोगों आर.के. गोयल, दिलीप कुमार, शोबित कुमार , जसविंद्र, आदित्य, राजेश , रविंद्र, मदन शर्मा, सतीश कौशल समेत अनेक लोगों का कहना है कि वीरवार तक यह दीवारें बिल्कुल साफ थी. किसी शरारती तत्व ने रात के अंधरे मे या फिर सुबह-सुबह लोगों के घरों दीवारों पर लिखा है.