सोलन: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल प्रदेश आगमन पर जेपी नड्डा का अभिनंदन किया और कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उसके लिए काम भी शुरू कर दिया है. भारत पांचवे नंबर पर दुनिया की अर्थव्यवस्था में है. भारत सरकार एक नई योजना लेकर आई है जो लोग नया उद्योग लगाना चाहते हैं उनके टैक्स को 30% की जगह 15% किया गया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करवाया है जिसमें 1 लाख करोड़ का निवेश हिमाचल में आएगा. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. व्यापारियों का टैक्स जो पहले से देश में व्यापार कर रहे हैं उनका टैक्स भी 35% के बजाय 25 किया गया है. इसके अलावा बजट में टैक्स में बड़ी छूट की गई है. टैक्स की लिमिट को अढ़ाई से बढ़कर 5 लाख रुपये किया गया है.