हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चायल मेले में पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले: हिमाचल प्रदेश में जल्द बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - सोलन न्यूज

सोलन जिले के चायल में आयोजित मेले में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Singh Thakur
चायल मेले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

By

Published : Jun 13, 2023, 10:32 PM IST

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

सोलन:केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंगलवार को एकदिवसीय सोलन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पर्यटन नगरी चायल में सिद्ध बाबा मेले में समापन समारोह की अध्यक्षता की,इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए भी हिमाचल प्रदेश में कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है.

'फिर से बनाया जाएगा नरेंद्र मोदी को पीएम':अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार यदि हमें जमीन देती है तो 2 सालों के भीतर ही खेल मैदान बेहतर तरीके से बना कर खिलाड़ियों के लिए तैयार कर लिए जाएंगे,अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो कमी रही है, उसे 2024 लोकसभा चुनाव में पूरा कर लिया जाएगा और एक बार फिर भाजपा को ज्यादा सीट जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया जाएगा. अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि अब तक जितनी भी सरकारें अभी तक हिमाचल में हुई है, वो खेल मैदान बनाने के लिए उन्हें जमीन भी उपलब्ध नहीं करा पाई है, लेकिन समय-समय पर खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए खेलो इंडिया के कार्यक्रम भी विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे है.

'हिमाचल प्रदेश में मेलों का आयोजन है जरूरी':खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई भी कमी उनके द्वारा नहीं रखी जाएगी. जो कुछ भी केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश में करने के लिए होगा उसे प्रदेश सरकार के साथ सामंजस्य बिठाते हुए पूरा किया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेलों का आयोजन जरूरी है. क्योंकि यह अपने पौराणिक परंपराओं को संजोए हुए हैं ऐसे में इन मेलों का होना जरूरी है और मेले में सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा पहन कर आए यह भी जरूरी है ताकि संस्कृति को बचाने के लिए सभी लोग भागीदार बन सके.

ये भी पढ़ें:चिंतपूर्णी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट में लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details