नालागढ़:पंजाबी के प्रशिक्षित पंजाबी शिक्षक शिक्षा विभाग और सरकार से खासे नाराज हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले एक दशक से पंजाबी अध्यापक रोजगार का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पहले तो सोलन जिले के लिए पोस्ट ही नहीं निकाली गई, अब जो तीन पोस्ट निकली थी वह भी ऊना जिले को स्थानातंरित कर दी गई हैं.
अगर भेदभाव हुआ तो तेज करेंगे आंदोलन: प्रशिक्षित शिक्षक
पंजाबी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया तो उन्हें आंदोलन और तेज करना पड़ेगा. प्रशिक्षित पंजाबी शिक्षकों ने सरकार की ओर से सोलन की अनदेखी करने पर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रिक्त पद होने के बावजूद नहीं निकालते पोस्ट: जसवीर कौर
प्रशिक्षित पंजाबी अध्यापक जसवीर कौर के नेतृत्व में पंजाबी अध्यापक नालागढ़ स्थित पार्क में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये को लेकर नारेबाजी की. जसवीर कौर ने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में पंजाबी अध्यापक का प्रशिक्षण प्राप्त किए उन्हें कई वर्ष हो गए हैं. उन्होंने पंजाबी अध्यापकों का टेट भी पास कर लिया है. साथ में सभी अध्यापकों ने बीएड और एमए भी की हुई है लेकिन सरकार यहां के लिए पोस्ट नहीं निकालती है जबकि धर्मपुर, कसौली, बड़ोग आदि स्कूलों मे भी पंजाबी अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं.
ये भी पढ़ें:जनमंच में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा, मंत्री ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश