हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अर्की में अंडर-14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, CPS संजय अवस्थी बोले- युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम - मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी

अर्की विधानसभा में आयोजित अंडर-14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. वहीं, प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को एक लक्ष्य की ओर मोड़कर नशे से दूर रखने में सहायक बनते हैं. मुख्य संसदीय सचिव ने इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर..(sports tournamnet concludes in Arki)

Under 14 sports tournamnet concludes in Arki
अर्की में अंडर-14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 7:59 PM IST

सोलन:लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने सोलन जिले के अर्की विधानसभा में बाल जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शरीक हुए. इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम हैं. उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते हैं वहीं मानसिक रूप से एकाग्र भी करते हैं. बता दें, संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बाल जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

दरअसल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अपने समग्र उद्देश्य में पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजेता नहीं बन पाए वे अपने प्रदर्शन का आकलन अवश्य करें ताकि भविष्य में पुनः जीत सकें. संजय अवस्थी ने कहा कि इस उम्र में युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करवाने के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है.

संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है. डे-बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है.

संजय अवस्थी ने कहा कि किसी भी विकासात्मक योजना को क्रियान्वित करने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है. काल का ग्रास बने व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की दृष्टि से प्रदेश भर में कोई भी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है.

बता दें, मुख्य संसदीय सचिव ने इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की. उन्होंने पाठशाला में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण कार्य का प्रथम चरण 31 मार्च, 2024 से पूर्व करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पाठशाला में संगीत विषय आरम्भ करवाने का मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा. संजय अवस्थी ने वाणिज्य विषय के शिक्षक के पद को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को 1100 रुपये की राशि तथा प्रबंधन आयोजन समिति को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:Solan News: कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, पेंशन की मांग पर जल्द दें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details