सोलन:लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने सोलन जिले के अर्की विधानसभा में बाल जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शरीक हुए. इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम हैं. उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते हैं वहीं मानसिक रूप से एकाग्र भी करते हैं. बता दें, संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बाल जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.
दरअसल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अपने समग्र उद्देश्य में पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजेता नहीं बन पाए वे अपने प्रदर्शन का आकलन अवश्य करें ताकि भविष्य में पुनः जीत सकें. संजय अवस्थी ने कहा कि इस उम्र में युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करवाने के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है.
संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है. डे-बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है.