सोलन: शमलेच में एक टैंकर पलट गया, जिसकी उसकी चपेट में एक क्रेटा कार आ गई. हादसे में कार सवार व्यक्ति को चोटें आई है. टैंकर कार पर पलटने से उसमें सवार व्यक्ति अंदर ही फंस गया. जिसे प्रशासन ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकाला है. कार सवार व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती कराया गया है.
Solan Road Accident: शमलेच में अनियंत्रित होकर टैंकर कार पर पलटा, कड़ी मशक्कत के बाद युवक का हुआ रेस्क्यू
सोलन के शमलेच में एक टैंकर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलटा गया. जिससे कार सवार अंदर ही फंस गया. मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से 2 घंटे बाद कार में फंसे युवक का रेस्क्यू किया. जिसे इलाज के लिए सोलन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार आज देर शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शमलेच में टनल के नजदीक एक टैंकर कार के ऊपर पलट गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड, होमगार्ड जवान और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टैंकर कार पर पलटने से उसमें सवार व्यक्ति अंदर फंस गया, जिसे निकालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जेसीबी और हाइड्रा की मदद से टैंकर के नीचे से कार को निकाला गया.
ये भी पढ़ें:ऊना में BIKE सवार युवकों पर गिरा पेड़, 1 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल
एएसपी सोलन योगश रोलटा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टैंकर शमलेच में टनल के नजदीक एक कार पर पलट गया है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जो लोग वहां पर मौजूद थे, उनकी मदद से टैंकर के नीचे से कार को निकाला गया. गाड़ी में सवार व्यक्ति चंडीगढ़ का रहने वाला है. उसका नाम गुरजिंदर सिंह है. कार सवार को चोट आने की वजह से उसका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
TAGGED:
Solan Road Accident