सोलनःसोलन पुलिस की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम लगातार जारी है. एक ओर जहां सोलन पुलिस नशाखोरों की धर पकड़ कर रही है. वहीं, युवाओं को नशे के प्रति जागरूक भी कर रही है, लेकिन नशाखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
ताजा मामले में सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से 5.38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
एसपी सोलन ने दी जानकारी
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कंडाघाट पुलिस यातायात चैकिंग कर रही थी. इस दौरान सोलन की तरफ से एक गाड़ी आई. उसे चैकिंग के लिए रोका गया. गाड़ी रुकने पर चालक ने अपना नाम नवीन बताया और उसे गाड़ी चैक करवाने को कहा गया. गाड़ी से बाहर आने पर चालक ने बताया कि गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे दोनों युवकों ने उसकी टैक्सी तारा देवी से सोलन व सोलन से तारा देवी (शिमला) वापस किराए पर बुक की थी.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मनमोहन व कमल वर्मा बताए. गाड़ी चेकिंग के दौरान दोनों युवकों के बीच एक लिफाफा बरामद हुआ जिसके अंदर 5.38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :-स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार के कोविड 19 टीकाकरण फैसले का किया समर्थन