सोलन: कर्फ्यू के बीच सोलन और धर्मपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान 2 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोलन में 2.65 और धर्मपुर में 22.48 ग्राम चिट्टा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार - ASP Solan Dr Shiv Kumar Sharma
सोलन में पुलिस ने गश्त के दौरान परवाणू की तरफ से आ रहे एक ट्रक से तलाशी के दौरान 22.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी के दौरान 2.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टी की है.
पुलिस के अनुसार पहले मामले में पुलिस कालका-शिमला एनएच पर धर्मपुर के समीप गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस ने परवाणू की तरफ से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान ट्रक से पुलिस ने 22.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान ईश्वर सिंह निवासी गांव सौआ तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में की है.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस सोलन में गश्त पर थी. इस दौरान एक व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर 2.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसमें पुलिस ने मुकेश ठाकुर निवासी गांव बाड़ा डाकघर कुमारहट्टी तहसील व जिला सोलन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टी की है.