हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kalka Shimla Train: कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, ट्रैक हुआ क्लियर - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पहले चरण में कालका से कोटी तक ट्रेन दौड़ेगी. इसके लिए सोमवार को कोटी तक किया गया ट्रायल सफल रहा. पढ़ें पूरी खबर... (Kalka Shimla Train).

Kalka shimla train
कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 9:33 PM IST

कसौली:विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक कोटी तक क्लियर हो गया है. ट्रैक के क्लियर हो जाने के बाद सोमवार को कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल भी किया गया. सफल ट्रायल के बाद बाद रेलवे बोर्ड की ओर से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं करीब डेढ़ माह बाद ट्रैक पर कालका से कोटी तक ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू होगा. रेल मंडल अंबाला के डीआरएम एमएस भाटिया ने भी दौरा किया.

गौर रहे कि जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक पर काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद से कालका से सोलन के बीच अधिकतर जगहों में ट्रैक पर मलबा और पत्थर गिरे. वहीं कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से डंगें भी खिसक गए थे. जिससे यहां पर ट्रेनों का संचालन न हो सका. हालांकि बोर्ड की ओर से सोलन से शिमला की ओर ट्रेन चलाई. लेकिन अगस्त माह में हुई बारिश के बाद यह भी बंद हो गया और ट्रैक पर टे्रनों की आवाजाही पूर्णत: बंद हो गई. लेकिन सोमवार को ट्रैक साफ होते ही कालका से कोटी तक दो कोच के साथ ट्रायल किया गया. यह ट्रायल सफल रहा. इसके बाद मंगलवार से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. यह ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे और 07:55 पर कोटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन 8:20 बजे कोटी से चलेगी और 9:15 बजे कालका पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन दोपहर 03:00 बजे कालका से कोटी के लिए चलेगी. जबकि शाम 04:20 बजे कोटी से कालका की ओर रवाना होगी.

कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन.

रेल मंडल अंबाला के सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि कालका से कोटी तक ट्रैक क्लीयर होने और सफल ट्रायल के बाद दो ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. समयसारिणी भी तय की ली गई है. जल्द ही दूसरे चरण में भी ट्रैक क्लीयर हो जाएगा.

ये भी पढे़ं-Road Accident In Himachal: सिरमौर में सड़क हादसा, उत्तराखंड के सीएम का सुरक्षा कर्मी पत्नी व दो बच्चों सहित घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details