कसौली/सोलनःपुलिस ने 2 अलग मामलों में नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहला मामला पुलिस थाना परवाणू का है. परवाणू पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद की है. जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस सेब मंडी के पास परवाणू सेक्टर-6 को जाने वाले लिंक रोड पर पहुंची. इस लिंक रोड से आ रही एक स्कूटी को पुलिस ने रोका और तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पुलिस को व्यक्ति के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है. यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में परवाणू के साथ लगते क्षेत्र टकसाल में किराए के मकान में रह रहा है.
उधर, दूसरा मामला पुलिस थाना कसौली का है. कसौली पुलिस ने एक व्यक्ति से 0.91ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मशोबरा के समीप पैदल जा रहे 36 वर्षीय व्यक्ति के बैग से यह नशे की खेप बरामद की है. व्यक्ति चटयान कसौली का रहने वाला है.