हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर दिल्ली से आए थे मेहमान, अंगीठी की गैस से दो लोगों की गई जान - कसौली न्यूज

पुलिस थाना धर्मपुर की चौकी डगशाई के तहत पर्यटन क्षेत्र में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति की कोठी में कच्चे कोयले की अंगीठी की गैस से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. यह दोनों ड्राइवर व कुक थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Jan 1, 2021, 7:15 PM IST

कसौली/सोलनः कच्चे कोयले की अंगीठी की गैस से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मामला सोलन जिला के पर्यटन क्षेत्र बड़ोग क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कैसे घटी दर्दनाक घटना

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर की चौकी डगशाई के तहत पर्यटन क्षेत्र में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति की कोठी में मेहमान आए हुए थे. उनके साथ ड्राइवर व कुक भी थे. यह दोनों (ड्राइवर व कुक) 30 दिसंबर को कोठी के सर्वेंट क्वाटर में सोने चले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने कोयले की अंगीठी भी जला रखी थी. 31 दिसंबर को जब यह दोनों (ड्राइवर व कुक) दोपहर तक कमरे से बाहर नही आए तो उनके मालिक ने उन्हें जाकर देखा और पाया कि यह दोनों बेसुध पड़े हैं और दोनो की मौत हो चुकी है.

थाना प्रभारी धर्मपुर ने की पुष्टि

इसकी सूचना कोठी मालिक ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. इस मामलें की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details