सोलन: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है, जिला सोलन में भी आज दो और मौतें सामने आई हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि जिला सोलन में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. पहले मामले में व्यक्ति सोलन का रहने वाला है, जिनकी उम्र 80 साल थी. काफी समय से यह व्यक्ति सोलन से बाहर कालका में रह रहा था. वहीं, 3 दिन पहले उक्त व्यक्ति का टेस्ट लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन मंगलवार को व्यक्ति की मृत्यु हो गई.