हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BREAKING: सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, एक ने PGI में तोड़ा दम - सोलन में कोरोना वायरस

जिला सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. जिनमें से एक की उम्र 80 साल, जबकि दूसरा व्यक्ति 56 साल का था. इसके साथ ही जिला सोलन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हो चुका है.

सोलन में कोरोना से दो लोगों की मौत.
सोलन में कोरोना से दो लोगों की मौत.

By

Published : Sep 2, 2020, 8:18 PM IST

सोलन: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है, जिला सोलन में भी आज दो और मौतें सामने आई हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि जिला सोलन में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. पहले मामले में व्यक्ति सोलन का रहने वाला है, जिनकी उम्र 80 साल थी. काफी समय से यह व्यक्ति सोलन से बाहर कालका में रह रहा था. वहीं, 3 दिन पहले उक्त व्यक्ति का टेस्ट लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन मंगलवार को व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

वहीं, दूसरे मामले में नालागढ़ के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. उक्त व्यक्ति को भी सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते नालागढ़ से पीजीआई रेफर किया गया था जहां पर उसने आज दम तोड़ दिया है.

जिला सोलन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हो चुका है. वहीं, जिला में बुधवार को कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 1 एमएमयू अस्पताल, 3 सोलन, 4 परवाणू, 12 नालागढ़ और 13 बद्दी से सामने आए हैं, वहीं 4 मामले ट्रूनेट के दौरान लिए गए सैंपल में पॉजिटिव पाए गए है.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी के बाद स्मार्ट सिटी धर्मशाला में तेजी से बढ़ेंगे विकास कार्य: सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details