हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोदीमाजरा में दो फैक्ट्री जलकर हुए राख, एक करोड़ के नुकसान का अनुमान - baddi fire news

सोलन के बद्दी में लोदीमाजरा में स्थित जिंदल प्लास्टिक उद्योग में आग लग गई. सूचना मिलने पर ग्रामीणों दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, आग लगने से एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

industries caught fire in Lodimajra baddi
लोदीमाजरा में दो उद्योग जलकर हुए राख

By

Published : Dec 13, 2019, 8:34 AM IST

सोलन: जिला सोलन के बद्दी में लोदीमाजरा में स्थित जिंदल प्लास्टिक उद्योग में आग लग गई. सूचना मिलने पर ग्रामीणों दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, आग लगने से एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार लोदीमाजरा में स्थित जिंदल प्लास्टिक उद्योग में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उद्योग पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जिंदल प्लास्टिक उद्योग में लगी आग ने साथ लगते सूर्या एनवायरों उद्योग को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उद्योग कर्मियों और ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल केंद्र बद्दी, नालागढ़ समेत स्थानीय उद्योगों से 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, आगजनी से मशीनरी और भवन को नुकसान पहुंचा है.

वीडियो रिपोर्ट

दमकल अधिकारी नालागढ़ वीर सहाय कौंडल ने बताया कि आगजनी से करीब एक करोड़ के नुकसान का अनुमान है. दमकल कर्मियों ने 6 फायर टेडरों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के आधा दर्जन उद्योगों को जलने से बचा लिया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हनी ट्रैप मामलाः हरियाणा के 2 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बना मांगे थे 5 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details