सोलन: हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू व लॉक डाउन के दौरान भी चिट्टे का सेवन या उसकी तस्करी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. सोलन जिला पुलिस ने ऐसे ही 2 मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है.
एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने परवाणू-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सनवारा की तरफ से धर्मपुर की ओर आ रही स्कूटी को रोककर चेक किया. इस पर राविन व अरूण निवासी कसौली जिला सोलन सवार थे. जांच करने पर स्कूटी की डिग्गी में 1.09 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ.