हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से 2 लोगों की मौके पर मौत - ईटीवी भारत हिमाचल

जानकारी के अनुसार हादसा नोणी के मरयोग के पास एक कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान जिला सिरमौर के राजगढ़ के गांव कण्डा निवासी भुपेन्द्र (26) पुत्र राजेंद्र और रविन्द्र उर्फ तरीया (35) पुत्र खेम राम के रूप मे हुई है.

two died in road accident in solan

By

Published : Jul 8, 2019, 4:26 PM IST

सोलन: जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सोलन से राजगढ़ जाने वाले मार्ग पर नोणी के पास एक कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार हादसा नोणी के मरयोग के पास एक कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान जिला सिरमौर के राजगढ़ के गांव कण्डा निवासी भुपेन्द्र (26) पुत्र राजेंद्र और रविन्द्र उर्फ तरीया (35) पुत्र खेम राम के रूप मे हुई है.


हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोलन सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच मे जुट गई है.


मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना सोलन के एसएचओ धर्म सेन नेगी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details