हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, सैजल बोले- अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है भाजपा - himachal bjp news

कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी प्रदेश भर में प्रशिक्षण शिविर लगा रही है. सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सुविधाएं देने को लेकर चिंता करती है.

two day tranning camp of bjp in solan
बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 25, 2021, 6:11 PM IST

सोलनःसाल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी प्रदेश भर में प्रशिक्षण शिविर लगा रही है. प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर धर्मशाला में हुआ. इसमें, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समपन्न

इसी कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. सोलन में आज बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन था. इसमें स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद समेत शिमला, सोलन और सिरमौर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

वीडियो.

अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है बीजेपी

अंतिम दिन के सत्र का समापन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सुविधाएं देने को लेकर चिंता करती है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतरीन आवास देने की है. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए भी केंद्र सरकार योजनाएं लेकर आई है.

पेपरलेस होने की ओर अग्रसर बीजेपी

दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी को पेपर लेस बनाने पर भी मंथन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में यह प्रस्ताव लिया गया है कि बीजेपी को पेपरलेस पार्टी बनाया जाए. साथ ही "अपना बूथ सबसे मजबूत" पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः2022 के रण के लिए तैयार धूमल, चुनाव लड़ने के दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details