सोलन:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी राज्यों आसे लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.जिला सोलन में रविवार को कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आए हैं. इनमें से एक परवाणु व एक नालागढ़ से संबंधित है. साथ ही 8 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
एन के गुप्ता ने बताया कि परवाणु में कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति उस उद्योग का हैं, जिसके तीन कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं. पंचकूला में कार्यरत एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके संपर्क में आया उसका पति और दो लोग भी पॉजिटिव आये थे. अब इन्हीं से संबंधित एक और व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.