हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार को बद्दी में 2 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल किया गया शिफ्ट - कोरोना वायरस

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोलकाता से लौटे लोगों मे संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा .सोमवार को कोलकाता से आए दो और एक प्रवासी महिला जिसने रेंडम जांच कराई थी उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

Two people returned to Corona positive from Kolkata to Ramshahar
बद्दी किया गया शिफ्ट

By

Published : Jun 1, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा. सोमवार को बद्दी में सोमवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमे एक प्रवासी महिला जिसने खुद रेंडम जांच करवाई थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. करोना संक्रमित पाया गया एक व्यक्ति कोलकाता में पल्लेदारी का काम करते थे. इसके कोरोना टेस्ट के लिए शनिवार को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह पॉजिटिव आई है. एसडीएम के मुताबिक रविवार और सोमवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिवि पाए गए हैं.

एक की पहले थी नेगेटिव रिपोर्ट

29 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक 19 मई को ट्रक में कोलकाता से आया था. उसे आते ही रामशहर के रिवालसर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था.रविवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा रतवाड़ी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति 3 मई को कोलकाता से नालागढ़ आया था.

यहां आने के बाद 7 मई को कोरोना टेस्ट हुआ था, हालांकि उस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद उक्त व्यक्ति होम क्वारंटाइन में रह रहा था. बीते सप्ताह तबीयत खराब होने पर उसे नालागढ़ अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था. जिसकी सोमवार को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल इनको उपचार के लिए कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट किया गया है.

बद्दी कोविड सेंटर में शिफ्ट
प्रशासन ने एहतियातन रामशहर के रिवालसर स्थित क्वारंटाइन सेंटर और दतोवाल एरिया को सेनिटाइज कर दिया है. जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई हैं.उन्हें बद्दी स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए VHP डाक से भेजेगा प्रदेश के तीर्थ स्थानों की मिट्टी और जल

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details