हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के गांव सवां में दो भाइयों की ढांक से गिरकर हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से की मुलाकात - स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

सोलन जिले के उपमंडल कंडाघाट के गांव सवां में ढांक से पांव फिसलने से दो भाइयों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को दोनों भाई मरी हुई गाय को दफनाने के लिए गए थे, उसी समय संजीव का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए दूसरे ने कोशिश की, लेकिन गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. पढ़ें पूरी खबर.. (solan Brothers death)

Two Brothers Died by Fall Into Gorge In Solan
सोलन के गांव सवां में दो भाइयों की ढांक से गिरकर हुईं मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 4:49 PM IST

सोलन के गांव सवां में दो भाइयों की ढांक से गिरकर हुई मौत

सोलन:सोलन के कंडाघाट में दो भाइयों की ढांक से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, घटना जिले के कंडाघाट उपमंण्डल की ग्राम पंचायत रेहड़ के गांव सवां की है. जहां दो भाइयों की गहरी खाई में गिरने से जान चली गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल भी सोलन पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

जानकारी के मुताबिक बीते कल देर शाम कंडाघाट उप मंडल के गांव सवां निवासी संजय (40 वर्ष) व देविंद्र (38 वर्ष ) की गांव के साथ ही ढांक से गिर कर मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि इनकी गाय की किसी कारणवश मौत होने के बाद दोनों भाई गाय को घर के साथ ही दबाने के लिए ले जा रहे थे, जैसे ही ढांक के पास पहुंचे तो देवेंद्र का पैर फिसल गया उसे देख कर संजय ने देविंद्र को अपनी तरफ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों संतुलन खोकर डंगे से निचे गहरी खाई में गिर गए. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल भी सोलन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और फौरी राहत के रूप में 25000-25000 रुपये भी दिए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि ग्राम पंचायत रेहड़ के गांव सवां में दो भाइयों की मौत का मामला सामने आया है, जो की दर्दनाक है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे,उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता मृतकों के परिवार की करने के लिए सरकार कार्य करेगी और आने वाले दिनों में यदि उनके परिवार से किसी भी सदस्य को नौकरी की जरूरत होगी तो उसे नौकरी देने का प्रावधान भी सरकार करेगी.

ये भी पढ़ें:Solan News: बारिश से सोलन जिले में अब तक 1748 भवनों को नुकसान, 680 परिवारों में से 180 परिवारों ने नया घर बनाने से किया मना, जानें वजह

Last Updated : Sep 27, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details