हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन पुलिस का नशे पर शिकंजा, कर्फ्यू पास गाड़ियों से 10.68 ग्राम चिट्टे सहित 2 गिरफ्तार - सोलन पुलिस का नशे पर शिकंजा

सोलन पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान दो अलग-अलग मामलों में नशे के सौदगरों को गिरफ्तार किया है.अहम बात यह है कि दोनों गाड़ियों पर सवार आरोपी आवश्यक वस्तुओं का पास बनाकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे.

Two arrested, including 10.68 gms from curfew trains
र्फ्यू पास गाड़ियों से 10.68 ग्राम चिट्टे सहित 2 गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 11:23 AM IST

सोलन:जिला मुख्यालय में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज किए . जबकि एक मामले में कर्फ्यू नियम तोड़ने की भी धाराएं लगाई गई है. इसमें दो युवकों से 10.68 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

जानकारी के अनुसार पहले मामले में एसआईयू टीम क्षेत्र में गश्त पर थी.उसी दौरान धोबीघाट के वार्ड नंबर 15 का निवासी 31 वर्षीय सन्नी कुमार सामना आया. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर की टीम ने सड़क पर घूम रहे सोलन निवासी 31 वर्षीय अजय रॉबर्टसन से पूछताछ की. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार किया.

वीडियो.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया दोनों ही गाड़ियां आवश्यक वस्तुओं के लिए पास बनाकर जिले में कार्य कर रही है, लेकिन इनकी आड़ में ही लोग नशे का काला कारोबार कर रहे है. उन्होंने कहा कि लगातार सोलन पुलिस नाके के दौरान हर एक गाड़ी से पूछताछ कर रही है.दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details