हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रधान उम्मीदवार पर दो नकाबपोशों ने चाकू से किए कई वार, आरोपियों की तलाश जारी - जोगो थाना नालागढ़

नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार मीना कुमारी पर दोपहर 1 बजे दो नकाबपोशों ने जानलेवा हमला कर दिया. दो नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आये और मीनू कुमारी पर चाकू से कई वार कर मौके से फरार हो गये. उनके सिर, हाथों और पेट में काफी चोटें आई हैं.

two-accused-attacked-panchayat-head-candidate-in-nalagarh
नालागढ़ः पंचायत प्रधान उम्मीदवार पर दो नकाबपोशों ने चाकू से किए कई वार, आरोपियों की तलाश जारी

By

Published : Jan 8, 2021, 7:31 PM IST

नालागढ़ः नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार मीना कुमारी पर दोपहर 1 बजे दो नकाबपोशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जब प्रधान पद की उम्मीदवार अपने घर के समीप अपनी दुकान से घर को आ रही थी, उसी दौरान दो नकाबपोश बाइक पर सवार हो कर आये और मीनू कुमारी पर चाकू से कई वार कर मौके से फरार हो गये.

लहूलुहान देख घरवालों को दी जानकारी

इसके बाद मीना कुमारी सड़क पर बेहोश होकर गिर गई. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें लहूलुहान देखा तो घरवालों को इसकी जानकारी दी. मीना के परिजनों ने उसे वहां से तुरंत उठाकर पास के निजी अस्पताल में ले गए. उनके सिर, हाथों और पेट में काफी चोटें आई हैं.

वीडियो

आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना पुलिस थाना जोगो दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. मीना को मेडिकल के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है.

जानलेवा हमला निंदनीय

बगलैहड़ पंचायत की प्रधान किरण भल्ला ने बताया कि प्रधान पद की उम्मीदवार मीना कुमारी पर जो जानलेवा हमला निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती, तब तक चुनाव नहीं होने दिया जाएगा.

महिला पर चाकू से किया हमला

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जोगो थाना के अंतर्गत महिला पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपियों को पकड़ कड़ी सजा की मांग

पीड़ित महिला मीना कुमारी ने बताया कि जब वह घर लौट रही थी, तो दो नकाबपोश बाइक सवार युवक आए और उन पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. मीना कुमारी ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ेंः14 जनवरी से बंद रहेगा तांदी पेट्रोल पंप, 12-13 जनवरी को खरीद लें पेट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details