सोलन: अप्रैल माह में बरोटीवाला से कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये उड़ाने वाले दो और बाइक सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों को राजकोट गुजरात से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. आरोपियों की पहचान अखिलेश कुमार व जितेंद्र के रूप में हुई हैं.
बता दें कि 11 अप्रैल 2019 को बरोटीवाला में रतिराम की कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में अजीत निवासी मुरादाबाद को पहले गिरफ्तार किया था और अब दो और आरोपियों की इस मामले में गिरफ्तार हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया की 11 अप्रैल 2019 को बरोटीवाला थाना में रतीराम ने गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. शिकायत में रतीराम ने कहा कि जब वह झाड़मजरी स्थित उद्योग से बाहर आया तो उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर दो बाइक सवारों ने 1.44 लाख रुपए चोरी कर लिए .
बरोटीवाला थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में मुंबई से एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी अब दो और गिरफ्तारियां होने के बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है.