हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में ट्रक यूनियन बनाएगी ट्रैफिक कार्यालय, एसपी ने रखी नींव - Truck union

बद्दी में यातायात कार्यालय के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा गया. यह कार्यालय ट्रक यूनियन नालागढ़ की ओर से बनाया जा रहा है. इस मौके पर पंडित दिनेश प्रसाद थपलियाल ने पूजा अर्चना की और उसके बाद एसपी ने नींव का पत्थर रखा.

Truck union
बद्दी में ट्रक यूनियन बनाएगी ट्रैफिक कार्यालय

By

Published : Dec 10, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:17 AM IST

सोलन:एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मंगलवार को बद्दी में यातायात कार्यालय के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा. यह कार्यालय ट्रक यूनियन नालागढ़ की ओर से बनाया जा रहा है. इस मौके पर पंडित दिनेश प्रसाद थपलियाल ने पूजा अर्चना की और उसके बाद एसपी ने नींव का पत्थर रखा.

बता दें कि बद्दी के बरोटीवाला चौक पर बनाए जा रहे इस भवन पर जितना भी बजट लगेगा वह सभी ट्रक यूनियन की ओर से वहन किया जाएगा. बद्दी में एसपी की अध्यक्षता में ट्रक यूनियन की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान विद्यारतन चौधरी ने बताया कि बीबीएन में यातायात की काफी समस्या है. इसे सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस के पास अपना कोई भी भवन नहीं है.

वीडियो.

विद्यारतन चौधरी ने कहा कि यातायात कर्मी सड़कों पर ही खड़े रहते हैं. बद्दी में यातायात सुचारू करने के लिए डीएसपी का पद भरा जाना है, लेकिन अभी तक उनके बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिस पर यूनियन ने फैसला लिया है कि वह पुलिस विभाग को अपनी ओर से कार्यालय बना कर देगी.

यूनियन के प्रधान ने कहा कि मार्च से पहले ही कार्यालय तैयार करके पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा. वहीं, एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि अभी तक ट्रैफिक विभाग के लिए ऑफिस की व्यवस्था नहीं थी, इससे यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस को सहयोग मिलेगा. उन्होंने ट्रक यूनियन का इस कार्य के लिए आभार जताया.

Last Updated : Dec 11, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details