सोलनः अर्की में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ दी मांगल ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी का धरना-प्रदर्शन लगातार 12वें दिन भी जारी रहा. धरना प्रदर्शन में करीब 200 ऑपरेटर शामिल हैं. ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने उनसे जून 2018 में एग्रीमेंट करवाकर वादा किया था कि 1500 मिट्रिक टन माल रोजाना ट्रकों से भटिंडा और रुड़की भेजा जाएगा, लेकिन रोजाना केवल 300 मीट्रिक टन ही भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सेना की नौकरी छोड़ पर्यावरण बचा रहे भगवंत राणा, जीभी गांव को बना रहे पर्यटक स्थल
कंपनी के वादे के अनुसार ट्रक ऑपरेटर ने माल ढुलाई के लिए नए ट्रक खरीदे और कंपनी में लगा दिए. ऑपरेटरों का कहना है कि थोड़े समय तक काम ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद कंपनी ने कुछ ही लोगों को काम देना शुरू कर दिया. जिस कारण करीब 200 ट्रक ऑपरेटरों और करीब 4000 ट्रक चालकों को काम न मिलने से घर चलाना भी मुश्किल हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वह सचिवालय का घेराव करेंगे और जयराम सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे. इससे पहले ट्रक ऑपरेटरों ने मिनी सेक्ट्रिएट का घेराव कर डीसी सोलन के समक्ष भी ये मामला उठाया था.