सोलन:हिमाचल प्रदेश में अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद विवाद को लेकर करीब 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को दाड़लाघाट में ऑपरेटरों का सब्र जवाब दे गया. ऑपरेटरों ने बस अड्डे पर आधा घंटा सांकेतिक चक्का जाम किया. इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी. हालाकिं जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने खूब मशक्कत की.
गुस्साए ट्रक ऑपरेटरों ने थाने में जाकर गिरफ्तारियां दी. इस दौरान संघर्ष समिति के 40 सदस्यों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी. बाघल लैंड लूजर के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार तारीख पर तारीख दे रही है, जिस पर ट्रक ऑपरेटरों में भारी रोष पनप रहा है. सरकार ट्रक ऑपरेटरों के इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि आज तो सिर्फ 40 लोगों ने ही अपनी गिरफ्तारी दी है. हमारी योजना 100 दिन की है जिसमें रोजाना गिरफ्तारियां दी जाएंगी. जब तक इस मुद्दे का कोई स्थाई समाधान नहीं होता है. राम कृष्ण शर्मा ने अडानी, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि ऑपरेटर पचास दिनों के भीतर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जब भी आप यहां आओगे तो हमें सड़कों पर ही पाओगे.