हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से पलटा टाइलों से भरा ट्रक, 3 वाहनों को पहुंचा नुकसान - himachal news

कालका-शिमला NH पर टाइलों से भरे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई, जिसके बाद थोड़ी दूरी पर ट्रक पलट गया. हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

ट्रक हादसा
ट्रक हादसा

By

Published : Sep 21, 2020, 9:31 AM IST

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप टाइलों से लदा एक ट्रक सड़क पर पलट गया. ट्रक पलटने से पहले तीन वाहनों से भी टकराया. इस कारण इन तीन वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोटें नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा के समीप धर्मपुर से परवाणू की ओर जा रहा एक ट्रक (आरजे-07-जीसी-2856) अचानक पलट गया.

बताया जा रहा है कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी, जिस कारण ये पलट गया. ये ट्रक टाइलें लेकर परवाणू की ओर जा रहा था. ट्रक के सड़क किनारे पलटने से दो पिकअप और एक अन्य वाहन को नुकसान पहुंचा है. धर्मपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details