करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ: सोलन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - martyr
करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन में जहां करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस अवसर पर सभी को शपथ भी दिलवाई.
सोलन: करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की रक्षा और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली.
डीसी सोलन ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी को असंख्य सैनिकों की शहादत का स्मरण कराते हुए देश हित में अपनी ओर से निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी उन असंख्य सैनिकों के ऋणी हैं, जिन्होंने मातृभूमि पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिेए.