हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर कसौली रोड पर गिरा विशालकाय पेड़, कार क्षतिग्रस्त, लगा जाम - solan latest news

धर्मपुर कसौली रोड पर विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया. इस दौरान गनीमत यह रही कि कई वाहन सड़क पर से नहीं गुजर रहा था. पेड़ गिरने से आधा घण्टा तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई है. पुलिस थाना धर्मपुर के थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि तुरन्त पुलिस टीम को मौके के लिए भेजा गया था. गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. लोक निर्माण विभाग की टीम भी तुरन्त मौके पर पहुंच गई थी. करीब आधा घण्टा में इस सड़क से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई.

tree fell on Dharampur-Kasauli road
फोटो

By

Published : Apr 17, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 12:51 PM IST

कसौली/सोलनः धर्मपुर कसौली रोड पर विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया. इस दौरान गनीमत यह रही कि कई वाहन सड़क पर से नहीं गुजर रहा था. हालांकि, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को पेड़ के गिरने से नुकसान पहुंचा है. पेड़ के गिरने से लगभग आधा घण्टा तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई. लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर तुरन्त पेड़ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई.

पेड़ के गिरने से लगा जाम

जानकारी के अनुसार लगभग 5 बजे धर्मपुर-कसौली रोड पर एक निजी कंपनी से थोड़ा आगे एक विशालकाय पेड़ अचानक टूटकर गिर गया. इस पेड़ के गिरने से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. इसकी सूचना पुलिस थाना धर्मपुर और लोक निर्माण विभाग को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच यातायात को तुरन्त धर्मपुर-गढ़खल वाया सनावर (मोती कॉर्नर) से डायवर्ट किया. यातायात के डायवर्ट होने के कारण जाम की स्थिति भी बनी और कई बसें भी इस कारण लेट हुई है. उधर, लोक निर्माण विभाग की टीम ने भी तुरन्त मौके पर पहुंच पेड़ को किनारे किया और यातायात को बहाल किया गया.

वीडियो

आधा घण्टा में इस सड़क से गाड़ियों की आवाजाही शुरू

उधर, पुलिस थाना धर्मपुर के थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि तुरन्त पुलिस टीम को मौके के लिए भेजा गया था. गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. लोक निर्माण विभाग की टीम भी तुरन्त मौके पर पहुंच गई थी. करीब आधा घण्टा में इस सड़क से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने दबोचे कोरोना संक्रमित कैदी, सराहां कोविड अस्पताल से हुए थे फरार

Last Updated : Apr 18, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details