सोलन:शहर के बाजार में उस समय एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब कोटलानाला में अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि उस समय बाजार में कोरोना की वजह से चहल कदमी कम थी, अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था. पेड़ सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिरा, इस कारण कार का काफी नुक्सान हुआ है. बता दें कोटलानाला बाजार में एक पुराना पापुलर का पेड़ था जो अंदर से खोखला हो गया था.
स्थानीय दुकानदारों ने इस पेड़ को काटने के लिए कई बार नगर परिषद और वन विभाग से आग्रह भी किया , लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. शनिवार को पेड़ गिर गया और उसकी चपेट में एक कार आ गई.