हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: परिवहन विभाग ने लोगों में पर्चे बांटकर रोड़ सेफ्टी के बारे में किया जागरूक - सोलन हिंदी न्यूज

सोलन में सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए गए अभियान के तहत टैक्सी यूनियनों, वाहन डीलरों और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों, आम जनता को पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

road safety campaign solan
सड़क सुरक्षा माह सोलन

By

Published : Jan 30, 2021, 3:38 PM IST

सोलन: सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए गए अभियान के तहत टैक्सी यूनियनों, वाहन डीलरों और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सोलन बस अड्डे पर बस चालकों परिचालकों के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक किया गया. इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने व सजग होकर वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया.

परिवहन विभाग के एआरटीओ नरेश वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों, आम जनता को पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में लगातार ऑटो चालको बस चालकों परिचालकों के साथ-साथ आम जनता को जागरुक जागरुक किया जा रहा है.

वीडियो.

इन बातों का रखे ध्यान

एआरटीओ सोलन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ओवरराइडिंग एवं गति सीमा के अंदर वाहन चलाने के बारे में, सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहन चलाने में और सुरक्षित सड़क यात्रा के बारे में जागरूक किया जा रहा है. परिवहन विभाग सोलन द्वारा रोड सेफ्टी के बारे में दी जा रही जानकारी सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हितकारी साबित होगी.

पढ़ें:क्या पच्छाद को मिल पाएगा जिप अध्यक्ष का ताज? आजाद प्रत्याशी पलट सकती हैं बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details