सोलन: सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए गए अभियान के तहत टैक्सी यूनियनों, वाहन डीलरों और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सोलन बस अड्डे पर बस चालकों परिचालकों के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक किया गया. इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने व सजग होकर वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया.
परिवहन विभाग के एआरटीओ नरेश वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों, आम जनता को पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में लगातार ऑटो चालको बस चालकों परिचालकों के साथ-साथ आम जनता को जागरुक जागरुक किया जा रहा है.