सोलन: मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बीच बुधवार को मौसम ने करवट ली और पर्वतीय इलाकों में गुरुवार को ताजा हिमपात हुआ. पर्वतीय इलाकों में लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा जिला की पर्वत श्रृंखलाओं और राजधानी शिमला के साथ साथ बर्फबारी का दौर सोलन में भी शुरू हो चुका है.
बर्फबारी किसान-बागवानों के लिए फायदेमंद
जिला सोलन की बात करें तो यहां सुबह सवेरे जहां बारिश हो रही थी. वहीं, दिन में शुरू हुए हिमपात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फबारी किसान-बागवानों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. सुबह सवेरे जहां पर्यटन नगरी चायल में बर्फबारी होने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे थे. अब जिला के कसौली, बड़ोग और सोलन शहर के करोल पर्वत पर बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ हिमाचल घूमने आ रहे हैं. पर्यटकों के चेहरे भी खिल चुके हैं.
बर्फबारी देख दिल हुआ खुश
हिमाचल आ रहे हैं पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने बर्फ का अंदाजा तो लगाया था, लेकिन इतनी भारी बर्फबारी होगी इस बात का उन्हें अंदाजा नहीं था. पर्यटकों का कहना है कि बर्फबारी के बाद उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है. हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए गुजरात, यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं.
JCB से सड़कों को खोलने का दौर शुरू
बर्फबारी होने के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. जिला प्रशासन की ओर से सड़कों को खोलने का दौर भी शुरू हो चुका है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी सड़कों पर उतर कर बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि बर्फबारी होने से कालका शिमला एनएच पर वाहनों की संख्या बढ़ने से और बर्फ पड़ने से जाम की स्थिति बन चुकी है जिसको देखते हुए पुलिस जवान सड़कों पर उतर कर जाम को खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
रबी फंसलों के लिए बर्फबारी फायदेमंद
हालांकि बर्फबारी और बारिश होने से जहां मौसम में गिरावट आ चुकी है. इस बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में होने वाली रबी फसलों को फायदा मिलेगा. प्रदेश में बागवान और किसान इस समय प्लम, खुमानी, सेब, आडू सहित अन्य पौधों की रोपाई का कार्य करते हैं. किसानों की 40 फीसदी की फसल सूखे के कारण चौपट हो चुकी थी, लेकिन बर्फबारी होने से गेहूं, धनिया, लहसुन जैसी रबी फसलों के लिए बारिश फायदेमंद साबित होगी.
बर्फबारी की वजह से ट्रैफिक जाम होटलियर के खिले चेहरे
होटल व्यवसाय से जुड़े कसौली,बड़ोग और चायल के होटलियर का मानना है कि बर्फबारी होने से एक बार फिर होटल व्यवसाय बढ़िया होगा. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बर्फबारी होने से एक बार फिर प्रदेश में पर्यटकों की आवक बढ़ने वाली है जिसके लिए होटल व्यवसाई भी पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें-कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद