हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू से जाबली के बीच लगा वाहनों का महाजाम, जाम खुलवाने खुद सड़क पर उतरे थाना प्रभारी

कालका-शिमला एनएच पांच पर परवाणू से जाबली के बीच बीती रात बहुत बड़ा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. इस महाजाम के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस जाम का कारण वाहनों की टक्कर और टीटीआर चौक पर फोरलेन निर्माण कार्य बताया जा रहा है.

कालका-शिमला एनएच पांच
कालका-शिमला एनएच पांच

By

Published : Jul 19, 2021, 3:28 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से जाबली के बीच रविवार देर रात महाजाम देखने को मिला. परवाणू के टीटीआर चौक से दोनों ओर लगी लंबी लाइनों को खुलवाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय लग गया.

इस जाम को खुलवाने के लिए खुद परवाणू पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर को सड़क पर उतरना पड़ा. टीम के साथ उतरे पुलिस थाना प्रभारी परवाणू जाम को खुलवाने में रात साढ़े दस बजे सफल हुए. इस महाजाम के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस जाम का कारण वाहनों की टक्कर और टीटीआर चौक पर फोरलेन निर्माण कार्य बताया जा रहा है.


बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन के बीच फोरलेन का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है. परवाणू में भी ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर लगभग 100 मीटर का पेच एक लेन में तब्दील किया गया है. यहां पर वाहनों का फ्लो एक दम बढ़ जाने के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और देर रात तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे. लगभग दो से तीन किलोमीटर तक लगी लाइनों को खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

वीडियो.

उधर, पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि फोरलेन के कार्य के चलते जाम की समस्या बनी थी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर यातायात को सुचारू किया गया है. लगभग रात साढ़े दस बजे तक जाम खुलवाया गया.

ये भी पढे़ं-भरमौर में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार, एक शव बरामद, दो सवार लापता

पढ़ें-पठानकोट-त्रिफलघाट बस रूट कई महीनों से बंद, पूर्व सैनिकों ने जल्द बहाल करने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details