नालागढ़ःजिला सोलन के उप मंडल नालागढ़ में 72 वें गणतंत्र दिवस पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर बैठ किसानों ने ढेरोंवाल से नालागढ़ बाजार से होकर वापिस ढेरोंवाल तक ट्रैक्टर पर बैठ रैली का आयोजन किया.
कृषि कानून रद्द करने की मांग
इन किसानों ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर यह रैली निकाली. इंटक प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा ने कहा कि 72 वें गणतंत्र दिवस पर जहां पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, देश की राजधानी में पिछले लगभग दो महीनों से देश के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए डटे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डटे हैं. इसी कड़ी में नालागढ़ में भी सभी किसानों ने दिल्ली में डटे किसानों का हौंसला बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाली.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों ने आज ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. हालांकि, इस रैली से कुछ अप्रिय घटनाओं की खबरें भी सामने आईं, जब दिल्ली में डीटीसी बसों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के भिड़ने की खबरें भी सामने आईं. कई जगहों से पथराव की खबरें भी सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.
हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा का बयान
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद जताते हैं, जो आज किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हैं. असामाजिक तत्व हमारे बीच घुस आए हैं, अन्यथा हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण था.
ये भी पढ़ेंःशिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल