हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने आए सैलानियों की गाड़ी परवाणू के समीप पलटी, दो की मौत, चार घायल - सोलन के परवाणू में सड़क हादसा

सोलन जिसे के परवाणू में आज सुबह पर्यटकों की एक गाड़ी हाईवे से नीचे खाई में जा (Tourists car accident in Parwanoo) लुढ़की. ये सभी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब से शिमला आए थे. लेकिन शनिवार सुबह पंजाब वापिस जाते वक्त ये हादसा हो गया. पढे़ं पूरी खबर...

सैलानियों की गाड़ी परवाणू के समीप पलटी
सैलानियों की गाड़ी परवाणू के समीप पलटी

By

Published : Dec 31, 2022, 5:21 PM IST

कसौली/सोलन:नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब से आए सैलानियों की गाड़ी टीटीआर के पास खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो (Two Tourists died in a road accident in solan) गई, जबकि चार लोग इस घटना में घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला के लिए यह लोग घूमने आए थे. जैसे ही सुबह के समय यह लोग वापिस पंजाब के लिए जाने लगे तो उनकी गाड़ी एनएच पांच पर परवाणू टीटीआर में कश्यप ढाबे के पास दुर्घटना का शिकार हो (Tourists car fell into a ditch in Parwanoo) गई.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में टूरिस्टों की कार हाईवे से खाई में गिर गई. हादसे में 2 सैलानियों की मौत हुई है. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतक और घायल पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ से नया साल मनाने के लिए शिमला आए थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत नेशनल हाईवे 5 पर TTR और कश्यप ढाबे के पास शनिवार सुबह ये हादसा हुआ.

इनोवा गाड़ी नंबर PB 23- AF6715 शिमला से पंजाब की ओर जा रही थी, जिसमें 6 लोग सवार थे. चालक ने अचानक एक तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. हादसे में घायल कुंदन कुमार ने बताया की वह मंडी गोबिंदगढ़ में रवि सिंगला की दुकान पर काम करता है. 30 दिसंबर को दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक रवि सिंगला के साथ उनकी कार में घूमने के लिए हिमाचल आए थे. दुकान पर काम करने वाला रविन्द्र कुमार, चन्दन कुमार व राधे भी साथ आया था.

गाड़ी दुकान मालिक रवि सिंगला ही चला रहे थे. हिमाचल में घूमने के बाद वह वापस गोबिंदगढ़ जा रहे थे. कश्यप ढाबे के पास तीखा मोड़ होने के कारण रवि सिंगला ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. चंडीगढ़ रेफर किए गए घायल हादसे में रवि सिंगला उम्र 39 वर्ष, निवासी-विकासनगर मंडी, गोबिंदगढ़ और राधेश्याम उम्र 21 वर्ष, निवासी- खानपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल व्यक्तियों की पहचान कुन्दन कुमार, रविन्द्र कुमार,बलराम व चन्दन कुमार के तौर पर हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, परवाणू थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि सड़क हादसे (Tourists car accident in Parwanoo) की जांच की जा रही है. हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है. शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:सोलन के कुनिहार में दो गाड़ियों की टक्कर, एक सड़क से नीचे लुढ़की, चालक को आई चोटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details