हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक के बीच वीकेंड पर वाहनों का जमावड़ा, पर्यटकों की बढ़ी आमद - सोलन में पर्यटक

देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों में गिरावट के साथ प्रदेश में सरकार की ओर से बंदिशों में भी ढील दी जा रही है. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी पर्यटकों के हजारों वाहनों (Tourist vehicles) ने प्रवेश किया है. जिसके बाद कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

Tourist vehicles
फोटो

By

Published : Jun 27, 2021, 3:44 PM IST

कसौली/सोलन:देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों में गिरावट के साथ प्रदेश में सरकार की ओर से बंदिशों में भी ढील दी जा रही है. वहीं, अनलॉक की प्रक्रिया के बीच हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार (tourism business) धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है.

सनवारा टोल प्लाजा पर लगी वाहनों की लंबी कतार

हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी पर्यटकों के हजारों वाहनों ने प्रवेश किया है. इसके चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka-Shimla National Highway-5) पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. इसका अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि परवाणू से सोलन के बीच बने सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara Toll Plaza) पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. वहीं, पर्यटकों के हिमाचल आने से पर्यटन क्षेत्र कसौली, डगशाई व बड़ोग शनिवार से ही पैक होने शुरू हो गए और बाजारों में चहल कदमी बढ़ गई है.

कोविड पास की अनिवार्यता खत्म

हिमाचल प्रदेश में कोविड पास (covid pass) की अनिवार्यता खत्म होने पर बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. इसी के चलते वीकेंड पर अधिक वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अधिकतर जाम सनवारा टोल पर लग रहा है. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. रविवार को भी सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara Toll Plaza) में कालका से शिमला व शिमला से कालका की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली है. टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल को लेकर जाम लगने के कारण पर्यटकों को भी मायूसी हाथ लगी है.

हिमाचल की सुंदर वादियों का लुल्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक

हालांकि प्रवेश द्वार परवाणू से वाहन अब बिना किसी जांच के प्रदेश में पहुंच रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि वह हिमाचल के सौदर्य व मस्ती भरे मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. इस दौरान हाईवे पर पर्यटकों ने मनोरम दृश्यों को भी कैमरे में कैद किए. उन्होंने बताया कि वीकेंड में हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों का लुप्त लेने के लिए उन्होंने सोलन, शिमला, चायल, धर्मपुर में होटल, होम स्टे व कॉटेज की ऑनलाइन बुक करवाई हैं. जिसके चलते एक बार फिर पर्यटन कारोबारियों में बेहतर कारोबार होने की आस जगी है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में नाबालिग से ट्रक में दुष्कर्म, पीड़िता को पहले से जानता था आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details