हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट, रोजाना हजारों की संख्या में पहुंच रहे सैलानी - साधुपुल

पर्यटकों की संख्या में इजाफा इसलिए भी क्योंकि मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे हैं, ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सकें. पिछले दो दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो साधु पुल में रोजाना 1500 सैलानी पहुंच रहे हैं.

Tourist come to himachal for chilling weather

By

Published : Jun 17, 2019, 2:57 PM IST

सोलन: मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में शिमला और सोलन के आस-पास के क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं. इन दिनों मैदानी राज्यों में तापमान 45 से 46 डिग्री है तो सोलन में इस समय तापमान 30 से 32 डिग्री है है जो कि राहत भरा है.

पर्यटकों की संख्या में इजाफा इसलिए भी क्योंकि मैदानी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और लोग पूरी फैमली के साथ हिमाचल आ रहे हैं, ताकि यहां के ठंडे मौसम का आनंद ले सकें. पिछले दो दिनों से ही सोलन के साधुपुल में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो साधु पुल में रोजाना 1500 सैलानी पहुंच रहे हैं.

पर्यटक भी यहां आकर काफी खुश हैं. साधुपुल आए पर्यटकों का कहना था कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है और राहत भरा है. पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज सोलन आए हैं और यहां मौसम अच्छा है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं. दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली में इस वक्त गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट.

पर्यटक कर रहे गन्दगी न फैलाने की अपील
वहीं, पर्यटकों ने अपील भी की है कि अगर कोई भी यहां घूमने आता है तो गन्दगी न फैलाए, क्योंकि इससे आये हुए शहरों से लोगों की ही छवि खराब होती है. वहीं, पर्यटकों को परवाणु से शिमला तक फोरलेन में जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम
स्थानीय लोगों से जब पर पर्यटन सीजन के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि लोग बाहरी राज्यों से घूमने आते हैं और हिमाचल के सड़क नियमों का उन्हें पता नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाकर सकेंत देने चाहिए, जिस तरह से लोग रोड़ पर गाड़ियां पार्क करते है उनका चालान करना चाहिए, ताकि आने वाले पर्यटक जाम लगने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details