हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम सरकार के छह महीनों के फैसलों का रिव्यू करेगी सुक्खू सरकार, पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2022, 9:09 PM IST

हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की नई सरकार अब जयराम सरकार द्वारा बीते 6 महीनों में लिए गए फैसलों का रिव्यू करेगी. डिप्टी सीएम कोई संवैधानिक पद नहीं है, ऐसे में सवाल है कि अगर मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की बजाय सिर्फ मंत्री पद की शपथ लेते तो क्या फर्क पड़ता ? पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
9 बजे तक की बड़ी खबरें

जयराम सरकार के छह महीनों के फैसलों का रिव्यू करेगी सुक्खू सरकार, इन विभागों में भर्तियों की होगी जांच

हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की नई सरकार अब जयराम सरकार द्वारा बीते 6 महीनों में लिए गए फैसलों का रिव्यू करेगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने शिक्षा विभाग, आईपीएच विभाग और पीडब्लयूडी में जयराम सरकार के समय में भर्ती किए गए मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के मामलों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

अगर मुकेश अग्निहोत्री मंत्री पद की शपथ लेते तो क्या फर्क पड़ता ?

डिप्टी सीएम कोई संवैधानिक पद नहीं है, ऐसे में सवाल है कि अगर मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की बजाय सिर्फ मंत्री पद की शपथ लेते तो क्या फर्क पड़ता ? डिप्टी सीएम की शपथ को लेकर संविधान के एक्सपर्ट क्या कहते हैं. आइये जानते हैं

हिमाचल प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कांग्रेस: विप्लव ठाकुर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर भी रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार निचले क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाया है जो कि काफी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर जो विश्वास जताया है उस पर कांग्रेस पूरी तरह खरी उतरेगी. (Congress leader Viplove Thakur)

पेपर चेकिंग के लिए नहीं पहुंचे 300 से अधिक टीचर्स, शिक्षा बोर्ड ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) द्वारा पेपर चेकिंग के लिए डयूटी लगाने के बावजूद बिना बोर्ड को रिपोर्ट किए पेपर चेकिंग के लिए न पहुंचने वाले 300 से अधिक टीचर्स को अब बोर्ड कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में युवती समेत 3 की मौत, 3 घायल

सिरमौर जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे सामने आए हैं. संगड़ाह व पांवटा साहिब उपमंडल में सामने आए इन हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं. पढ़ें पूरा मामला....(Road accident in Sirmaur)

फिर लगेगी अटल टनल में सोनिया गांधी के नाम की आधारशिला पट्टिका, सुक्खू सरकार का फैसला

शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ हुई बैठक में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका लगाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग की सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था वहीं उसे पुन: स्थापित किया जाए. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू और अग्निहोत्री

हिमाचल में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है और मंत्रिमंडल पर चर्चा चल रही है. लेकिन मंत्रिमंडल के नाम तय होने से पहले हिमाचल के नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कौन-कौन शामिल होगा और क्या है शेड्यूल, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर (CM Sukhu will Join Bharat Jodo Yatra)

हमीरपुर के छबोट में घर पर फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमीरपुर के तहत पड़ने वाले छबोट गांव (Firing in Chabot of Hamirpur) में रविवार की मध्यरात्रि एक घर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. घर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर...

कांगड़ा: लापता संजीव की पत्नी की मांग, पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर हो पूछताछ

कांगड़ा के आशापुरी पोलिंग बूथ से लापता हुए चुनाव ड्यूटी को गए कर्मी संजीव कुमार का एक माह बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया (employee went on election duty missing) है. सोमवार को तीसरी बार डीसी कांगड़ा से मिलने पहुंची संजीव की पत्नी बबीता देवी ग्रामीणों ने संजीव के साथ पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके. परिजनों ने मामले में कार्रवाई न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.

लाहौल स्पीति को 3 हेलीपोर्ट का तोहफा, विधायक बनते ही रवि ठाकुर ने CM सुक्खू से मुलाकात कर करवाया ऐलान

सोमवार को लाहौल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला. इस दौरान लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने घाटी के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से तीन हेलीपोर्ट का बड़ा तोहफा दिलवाने में कामयाबी हासिल की, वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलवाने का भी रवि ठाकुर ने प्रयास किया है. (three heliport will be built in Lahaul Spiti) (MLA Ravi Thakur met CM Sukhu)

ABOUT THE AUTHOR

...view details