हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - सीटी कॉन्ट्रास्ट अब निशुल्क

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए विशेष कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. सोलन के शूलिनी विश्वविद्यालय में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए और इनकी अनुपालना हम सभी का दायित्व है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 3, 2021, 7:09 PM IST

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा, तैयारियां पूरी

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए विशेष कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जेपी नड्डा 11 बजे के करीब लुहणू मैदान में चैपर के माध्यम से पहुंचेंगे, जिसके बाद सीधे वह केंद्रीय मंत्री के साथ कोठीपुरा एम्स के लिए रवाना हो जाएंगे.

बीएमएस के साथ सीएम की बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर, जूनियर टी-मेट, पीस मील वर्कर की मांगों पर सरकार की सहमति

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों (Bharatiya Mazdoor Sangh Meeting with CM) के साथ करीब तीन घंटे तक चली लंबी बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन का (Anganwadi worker Promotion issue Himachal) कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला ले सकती है. पहले सुपरवाइजर पद के लिए आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण था, जोकि सरकार की सहमति के बाद 90 प्रतिशत हो जाएगा.

शूलिनी विश्वविद्यालय में विधिक संगोष्ठी, जानिए मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्या कहा

सोलन के शूलिनी विश्वविद्यालय में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए और इनकी अनुपालना हम सभी का दायित्व है. वह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रथम विधिक संगोष्ठी (Legal Seminar at Shoolini University)के विदाई सत्र को संबोधित कर रहे थे.

राहत! आईजीएमसी में सीटी कॉन्ट्रास्ट निशुल्क होगा, अब मिलेंगी ये सुविधाएं

आईजीएमसी में मरीजों का सीटी कॉन्ट्रास्ट अब निशुल्क (CT contrast will be free in IGMC) होगा. सीटी कॉन्ट्रास्ट 2500 रुपए के होने के कारण कई बार गरीब मरीज इलाज नहीं करा सकते थे, लेकिन अब सभी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज (IGMC MS Dr Janak Raj on CT contrast) ने इसकी पुष्टि की है.

HAMIRPUR: 16 दिसंबर को मनाई जाएगी विजय दिवस की गोल्डन जुबली, सम्मानित किए जाएंगे शहीदों के परिजन

विजय दिवस की गोल्डन जुबली (Golden Jubilee of Vijay Diwas) पर हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर में 16 दिसंबर एक (Gandhi Chowk of Hamirpur) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हर वर्ष 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध के विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, 16 दिसंबर 2021 को युद्ध की विजय के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में इस आयोजन के सिलसिले में हमीरपुर के श्यामनगर में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (Ex-Servicemen Corporation Himachal Pradesh) की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की रूपरेखा तैयार कर की गई.

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2021: नाहन और कुल्लू में प्रतियोगिताओं का आयोजन, दिव्यांगजनों ने खूब दिखाया दमखम

सिरमौर जिला रेडक्रॉस सोसायटी और जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के (Parasports Association Sirmaur) सहयोग के नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुक्रवार को तीसरी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दरअसल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International Day of Disabled Persons) के अवसर पर आयोजित इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला भर से विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. वहीं, कुल्लू जिले में भी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अटल सदन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा, 90 फीसदी सही बिल जनरेट कर रही कंपनी

शिमला शहर में पानी के बिल का मुद्दा (Water Bill issue in Shimla) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पेयजल कंपनी (SJPNL company SHIMLA) ने इस मामले पर साफ किया है कि कंपनी द्वारा जो बिल जारी किए गए हैं वो बिल्कुल सही हैं. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि शहर में पानी के बिलों की राशि लोगों पर 39 करोड़ की देय (payable) हैं जिसका भुगतान नहीं हुआ है.

चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

भाजपा से जुब्बल-कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने (Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया है. उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP)साधा.

दिल्ली में रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर आक्रोश रैली निकाली

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की रैली की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी खासा रोष है. ऐसे में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए राजधानी शिमला में कांग्रेस ने धारा 144 का उल्लंघन कर माल रोड से होते हुए रिज मैदान तक रैली (Congress protest in Shimla) निकाली. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress State President Kuldeep Rathore) ने कहा कि 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन (Demonstration in Shimla on 12th December) करने जा रही थी लेकिन उप राज्यपाल ने अनुमति नहीं दी, जोकि संविधान की धारा 19 की अवहेलना और लोकतंत्र की हत्या है.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात, रखी ये मांग

हिमाचल प्रदेश की डिप्लाेमाधारक फीमेल हेल्थ वर्करों में (women health workers unemployed union) सरकार के प्रति भारी रोष है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मुलाकात की और उनसे अपनी समस्या के समाधान की मांग की.

ये भी पढे़ं:हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार साबित हुई 'आई ओपनर', 2022 में करेंगे मिशन रिपीट: भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details