सोलन:हिमाचल के लाल सोना यानी टमाटर का सीजन इन दिनों चला हुआ है. किसान बेहतर दाम मिलने से इस बार खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की अब टमाटर की फसल भी खराब होने लगी है. बावजूद इसके किसान को बेहतर दाम मिल रहे हैं. शनिवार को अगर बात की जाए तो प्रति क्रेट सब्जी मंडी सोलन में टमाटर 1800 से ₹2100 तक बिका है. औसतन अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी में टमाटर 1500 से ₹1800 तक के बीच टमाटर प्रति क्रेट बिक रहा है. किसान बेहतर दाम मिलने से इस बार खुश नजर आ रहे हैं. दाम बढ़ने का कारण यह माना जा रहा है कि इस बार बेंगलुरु राजस्थान और हरियाणा में टमाटर की फसल नहीं हुई है. जिस कारण हिमाचल के पहाड़ी टमाटर की डिमांड देश भर की बड़ी मंडियों में बढ़ चुकी है.
आढ़ती भी बाहरी राज्यों से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं और बेहतर दाम के साथ टमाटर को लेकर जा रहे हैं. हालांकि यही टमाटर बड़ी मंडियों में और भी ज्यादा अधिक दामों पर बिक रहा है. वहीं, अगर बाजारों की बात की जाए तो बाजार में 90 से ₹100 प्रति किलो के बीच में टमाटर पहुंचने वाला है. आने वाले दिनों में भी आढ़तियों द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि टमाटर के दाम 1500 से 1800 रुपए प्रति क्रेट के बीच रहेंगे.