हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Tomato Prices Hike: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं टमाटर के भाव, प्रति क्रेट ₹1800 से 2100 तक पहुंचा दाम - tomato price per kg

देश भर में आम आदमी की पॉकेट पर टमाटर की बढ़ती कीमतें भारी पड़ रही हैं. आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है. इसी कड़ी में हिमाचल में टमाटर के दामों में लगातार इजाफा जारी है. यहां बोली पर दाम 1300 ₹1800 से शुरू होकर ₹2100 प्रति क्रेट तक भी जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Tomato Prices Hike) (Tomato Rates In India) (Tomato Rates In Himachal).

Tomato Prices Hike
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर.

By

Published : Jul 1, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 4:06 PM IST

सोलन:हिमाचल के लाल सोना यानी टमाटर का सीजन इन दिनों चला हुआ है. किसान बेहतर दाम मिलने से इस बार खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की अब टमाटर की फसल भी खराब होने लगी है. बावजूद इसके किसान को बेहतर दाम मिल रहे हैं. शनिवार को अगर बात की जाए तो प्रति क्रेट सब्जी मंडी सोलन में टमाटर 1800 से ₹2100 तक बिका है. औसतन अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी में टमाटर 1500 से ₹1800 तक के बीच टमाटर प्रति क्रेट बिक रहा है. किसान बेहतर दाम मिलने से इस बार खुश नजर आ रहे हैं. दाम बढ़ने का कारण यह माना जा रहा है कि इस बार बेंगलुरु राजस्थान और हरियाणा में टमाटर की फसल नहीं हुई है. जिस कारण हिमाचल के पहाड़ी टमाटर की डिमांड देश भर की बड़ी मंडियों में बढ़ चुकी है.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर.

आढ़ती भी बाहरी राज्यों से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं और बेहतर दाम के साथ टमाटर को लेकर जा रहे हैं. हालांकि यही टमाटर बड़ी मंडियों में और भी ज्यादा अधिक दामों पर बिक रहा है. वहीं, अगर बाजारों की बात की जाए तो बाजार में 90 से ₹100 प्रति किलो के बीच में टमाटर पहुंचने वाला है. आने वाले दिनों में भी आढ़तियों द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि टमाटर के दाम 1500 से 1800 रुपए प्रति क्रेट के बीच रहेंगे.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर.

सब्जी मंडी सोलन की आरती किशोर कुमार और अरुण परिहार का कहना है कि 15 जुलाई तक जब तक बेंगलुरु का टमाटर शुरू नहीं हो जाता है तब तक देश की बड़ी मंडियों मे हिमाचल के पहाड़ी टमाटर के दाम इसी तरह किसानों को मिलते रहेंगे. उनका कहना है कि सब्जी मंडी सोलन में सोलन, सिरमौर, शिमला, और सुंदरनगर के कुछ क्षेत्रों का टमाटर पहुंच रहा है. जिसके ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को बोली पर अच्छे दाम मिल रहे हैं. बोली पर दाम 1300 ₹1800 से शुरू होकर ₹2100 प्रति क्रेट तक भी जा रहे हैं और ग्रेडिंग के हिसाब से बाहरी राज्यों आढ़ती इसे ले रहे हैं आने वाले 2 सप्ताह तक दाम इसी तरह किसानों को बेहतर मिलने की संभावना है.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर.

ये भी पढ़ें-Tomato Price Hike: हिमाचल की मंडी में भी टमाटर हुआ 'लाल', 900 रुपये प्रति क्रेट से 1600 रुपये पहुंचे दाम

Last Updated : Jul 1, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details