सोलन:देशभर में पिछले डेढ़ से 2 महीने पहले टमाटर की अच्छी पैदावार ने किसानों को रिकॉर्ड तोड़ दाम दिलवाए, लेकिन अब यही दाम धड़ाम से गिर चुके हैं. देशभर की सब्जी मंडियों में नासिक, औरंगाबाद, महाराष्ट्र का टमाटर पहुंच रहा है, लेकिन फसल ज्यादा होने की वजह से दाम अब किसानों को बेहतर नहीं मिल पा रहे हैं. पहले जो दाम 3,000 प्रति क्रेट से 5,000 प्रति क्रेट तक किसानों को मिल रहे थे. अब वही दाम ₹200 प्रति क्रेट से ₹350 प्रति क्रेट तक किसानों को मिल रहे हैं. ज्यादा फसल का कारण यह भी माना जा रहा है कि गर्मी के सीजन में जिस तरह से टमाटर की अच्छी पैदावार हुई किसानों को उसके दाम मिले तो किसानों ने इसको देखते हुए टमाटर की पैदावार को और बढ़ाया, लेकिन अब पैदावार तो बढ़ चुकी है टमाटर की लाली भी बरकरार है, लेकिन दाम बढ़िया नहीं मिल पा रहे हैं.
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले कारोबारी जगदीश ठाकुर और किशोर कुमार ने बताया कि गर्मियों के सीजन में जिस तरह से टमाटर के दाम किसानों को बेहतर मिले उसको देखते हुए देश भर के किसानों ने टमाटर को लगाया और अब पैदावार तो अच्छी हो चुकी है, लेकिन उस हिसाब से किसानों को इसके दाम नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्या संभावना टमाटर के दामों को लेकर रहती है यह कहना मुश्किल है, क्योंकि यदि बारिश नासिक और महाराष्ट्र में होती है तो उसके बाद कहीं ना कहीं टमाटर के दामों में जो हिमाचल का टमाटर है उसमें उछाल देखने को मिल सकता है.