सोलन: सितंबर महीने के बाद एक बार फिर टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिला है. जिला सिरमौर के पच्छाद से आज सब्जी मंडी सोलन में टमाटर पहुंचा है. जिसके प्रति क्रेट 1100 रुपए दाम आज किसानों को मिले है. हालांकि नासिक का टमाटर भी इन दिनों मंडी में पहुंच रहा है. जिसके दाम 900 से 1100 रुपए तक मिल रहे है, लेकिन नासिक के टमाटर से ज्यादा बढ़िया क्वालिटी लोकल टमाटर की है. गुरुवार को सब्जी मंडी सोलन में पच्छाद क्षेत्र से टमाटर पहुंचा है. जो सितंबर माह के बाद तैयार हुआ है. इसे बरसात का टमाटर (पछेती) कहा जाता है.
लोकल टमाटर के बढ़े दाम: सब्जी मंडी में टमाटर लेकर पहुंचे किसान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सितंबर माह के बाद उनका बरसात का टमाटर तैयार हुआ है. इसके दाम आज ₹1100 प्रति क्रेट तक मिले हैं. इससे पहले उनका टमाटर चंडीगढ़, दिल्ली जा रहा था, लेकिन अब वे टमाटर लेकर सोलन आ रहे हैं. अभी एक महीना और यह टमाटर चलने वाला है. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद उन्हें टमाटर के बढ़िया दाम मिल रहे हैं. हालांकि अभी इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ऊना के आलू की बढ़ी डिमांड: दूसरी ओर सब्जी मंडी सोलन में ऊना का आलू इन दिनों डिमांड में है. जिसके किसानों को भी 20 रुपए प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं. नासिक का प्याज भी 40 से 45 रुपए किलो के बीच में बिक रहा है. वहीं, फूलगोभी के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और आज मटर के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. फूलगोभी आज 4 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी है तो वहीं, मटर 65 से ₹80 किलो के हिसाब से बिकी है.