सोलन: देशभर में इन दिनों टमाटर के दाम उछाल पर हैं. हिमाचल प्रदेश से इन दिनों देश भर की बड़ी मंडियों में टमाटर की सप्लाई हो रही है. टमाटर के बेहतर दाम मिलने से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन अब बेहतर दाम मिलने के चक्कर में किसान A ग्रेड और C ग्रेड का टमाटर एक साथ लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. जिसके कारण आज बुधवार को किसानों को टमाटर के दाम कम मिले हैं.
टमाटर के दाम गिरे: सब्जी मंडी सोलन में रोजाना टमाटर की बोली ₹1300 से शुरू होकर ₹2300 तक पहुंच रही थी, लेकिन आज यही बोली औसतन ₹1800 से ₹1900 तक सिमट कर रह गई. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती अरुण परिहार और सुरेश ठाकुर का कहना है कि बेहतर दाम मिलने से किसान अपनी फसल को मंडी में लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब ग्रेड का ध्यान किसानों द्वारा नहीं रखा जा रहा है. आज भी यह देखने में आया है कि ग्रेड के हिसाब से बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में नहीं पहुंचा है. जिस कारण आज किसानों को ₹1300 से ₹2000 के बीच में ही टमाटर के दाम मिले हैं, हालांकि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर आज ₹2100 तक पहुंचा है.
ये भी पढे़ं:Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने रचा इतिहास! सोलन सब्जी मंडी में पहली बार बिका ₹2555 प्रति क्रेट