कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच का सफर 19 अप्रैल से महंगा होने वाला है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बन रहे फोरलेन का पहला टोल प्लाजा सरवारा में बनकर तैयार हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा अब यह प्लाजा शुरू किया जाना है. इसके लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जा रहे हैं.
वर्तमान समय में चार लेन आने व चार लेन जाने के लिए शुरू की जाएगी. जगह कम होने के कारण प्लाजा को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है. इसके चलते एक छत के नीचे आने व एक छत के नीचे जाने वाले वाहनों के बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें आगामी 19 अप्रैल से इस टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से शुल्क वसूला जाएगा.
टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क वसूलने की दरें तय कर अधिसूचना जारी कर दी गई है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस.के शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा स्थापित करने वाले कोरल कंपनी एक सप्ताह में टोल लेना शुरू कर देगी. ग्रिल कंपनी ने सनवारा टोल प्लाजा एनएचएआई के हवाले कर दिया है. वहीं कोरल एसोसिएट कंपनी के कर्मचारियों ने टोल प्लाजा पर अपना कार्यालय स्थापित करना शुरू कर दिया है.
यह होंगी विभिन्न वाहनों की दरें
टोल प्लाजा पर कार और जीप का एक तरफा शुल्क 55 रुपये तय किया है. डबल फेयर 85 रुपये देना होगा. लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस के लिए 90 रुपये, बस और ट्रक (टू एक्सेल) 190, थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 210, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के 300 तथा ओवरसीज व्हीकल के 365 रुपये चुकाने होंगे.