सोलन:सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों मटर की खेप भारी मात्रा में पहुंच रही है. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में मंडी के करसोग और सिरमौर से मटर पहुंचा है. दोनों ही मटर क्वालिटी में बेहतर हैं लेकिन दामों में अंतर देखने को मिला है. करसोग का मटर जहां ₹55 किलो तो वहीं, सिरमौर का मटर ₹50 प्रति किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में आज बिका है.
वहीं, दूसरी तरफ मशरूम के दाम लगातार गिरते हुए नजर आ रहे हैं. आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम 110 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी है. डिमांड कम होने के कारण दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 2-3 सप्ताह पहले मशरूम के दाम ₹150 किलो थे. वहीं, दूसरी तरफ ऊना के आलू की खेप लगातार मंडी में पहुंच रही है जो प्रति किलो 10 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. ऊना के आलू की क्वालिटी बेहतर है. ऐसे में किसानों को बढ़िया दाम मिल रहे हैं.
सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में बढ़िया क्वालिटी का मटर पहुंच रहा है. जिसके बेहतर दाम किसानों को मिल रहे हैं. इन दिनों सब्जी मंडी में करसोग, सिरमौर और सोलन के कुछ क्षेत्रों का मटर मंडी में आ रहा है जो कि ₹50 से ₹55 प्रति किलो तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दामों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, क्योंकि बाहरी राज्यों की मंडियों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में पहाड़ी मटर की डिमांड ज्यादा बढ़ने लगी है.
आज सब्जियों के ये रहे दाम: मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में गोभी ₹12 किलो, प्याज ₹11 किलो, ब्रोकली ₹25 किलो, शिमला मिर्च ₹48 किलो, बैंगन ₹30 किलो, करेला ₹80 किलो, भिंडी ₹60 किलो,बंद गोभी ₹5 किलो, फ्रास्बीन ₹50 किलो, गाजर 20 किलो, लहसुन ₹45 किलो के हिसाब से बिका है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम, कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ