सोलन: जिला सोलन के अर्की उपमंडल में तीन कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. इनमें से एक पहले से संक्रमित मरीज का बेटा है, दूसरे मामले में पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बीते दिनों दिल्ली से लौटे थे और इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत क्वारंटाइन किया था. वहीं, जो युवक पॉजिटिव पाया गया है, उसका पिता पहले से ही कोरोना पॉजिटिव है.
डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि इन तीनों के कोरोना के सैंपल रविवार को जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान कसौली भेजे गए थे, जहां से इन तीनों की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में अब कोरोना वायरस मामले 120 हो चुके हैं. वहीं, जिला में एक्टिव कोरोना मामले 43 हैं.