कसौली/सोलनः इन दिनों कसौली में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटी कोविड सीरम बनाने पर कार्य किया जा रहा है. इस सीरम के तीन बैच तैयार हो गए हैं. यह बैच ट्रायल के लिए तैयार किए गए हैं. इन ट्रायल बैच को फीलिंग कर लाइव वायरस की न्यूट्रलाइजेशन के लिए एनआइवी पुणे भेजा जा रहा है.
पुणे में लाइव वायरस के साथ ट्रायल बैच की टेस्टिंग प्रक्रिया होगी. वहां इनके सफल होने के बाद बैच पर प्री-क्लिनिकल एनिमल टेस्टिंग यानी टॉक्सिकोलॉजिकल स्टडी की प्रक्रिया होगी. इसमें जानवर पर हाई डोज देकर टेस्टिंग की जाएगी. दोनों की सफलता के बाद सीआरआई डीसीजीआइ को अप्रोच करेगा.
आइसीएमआर के लिए बनाया जा रहा प्रोडक्ट
इसके बाद क्लिनिकल ट्रायल के लिए बैच आइसीएमआर को दिया जाएगा. यह प्रोडक्ट आइसीएमआर के लिए बनाया जा रहा है. इसलिए इसे आइसीएमआर-सीआरआई कोविड एंटी सीरम नाम दिया गया है. गौरतलब है कि सीआरआई कसौली को कई तरह की एंटी सीरम बनाने के लिए जाना जाता है. संस्थान एंटी रैबीज सीरम, एंटी स्नेक वेनम सीरम व डिप्थीरिया एंटी टॉक्सिन सीरम तैयार करता है.
ये भी पढ़ें:सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं: शिक्षा मंत्री