हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में मां-बेटे समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित, हिमाचल में एक्टिव मामले 200 के पार - कोरोना न्यूज

सोलन में कोरोना वायरस के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लौटे रामशहर के मां और बेटा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तीसरा संक्रमित शख्स भूड के पास का है. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केस 200 के पार पहुंच गया है.

corona positive case in solan
सोलन में कोरोना केस

By

Published : May 28, 2020, 10:12 AM IST

Updated : May 28, 2020, 1:15 PM IST

सोलन: जिला सोलन में कोरोना वायरस के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लौटे रामशहर के मां और बेटा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तीसरा संक्रमित शख्स भूड के पास का है. ओपीडी में लिए रैंडम सैंपल से हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. अब प्रदेश में 201 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से लौटे रामशहर निवासी मां-बेटा बद्दी में क्वारंटाइन किए गए थे. वहीं, तीसरा व्यक्ति बीबीएन के भूड का निवासी है. इनके सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जहां यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी रामशहर की साथ लगती पंचायतों के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो पश्चिम बंगाल से आए थे. वहीं, आज सोलन से कोरोना के 3 मामले सामने के बाद जिला में एक्टिव केस अब 14 हो चुके है.

ये भी पढ़ें:बिना परमिशन नोएडा से सोलन पहुंचा डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 66 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 30852 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है. इसमें से 30019 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 560 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 38879 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25119 लोग अभी भी निगरानी में है और 13760 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 30852 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में सोलन प्रशासन की मुहिम 'सभी को मिले अन्न', जरूरतमंदों पर 2 करोड़ किया खर्च

Last Updated : May 28, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details