सोलन: जिला सोलन में कोरोना वायरस के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लौटे रामशहर के मां और बेटा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तीसरा संक्रमित शख्स भूड के पास का है. ओपीडी में लिए रैंडम सैंपल से हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. अब प्रदेश में 201 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से लौटे रामशहर निवासी मां-बेटा बद्दी में क्वारंटाइन किए गए थे. वहीं, तीसरा व्यक्ति बीबीएन के भूड का निवासी है. इनके सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जहां यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी रामशहर की साथ लगती पंचायतों के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो पश्चिम बंगाल से आए थे. वहीं, आज सोलन से कोरोना के 3 मामले सामने के बाद जिला में एक्टिव केस अब 14 हो चुके है.