हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना से एक साथ 3 लोगों ने तोड़ा दम, जिला में मौत का आंकड़ा पहुंचा 21

शुक्रवार को सोलन में भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. तीनों लोगों की मौत एमएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि इनमें से 55 वर्षीय औरत 48 वर्षीय पुरुष और एक 62 वर्षीय पुरुष शामिल है. तीन लोगों की मौत के साथ ही सोलन जिला में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

three person died due to corona.
सोलन में कोरोना से 3 की मौत.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:28 PM IST

सोलन:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोलन में कोरोना के मामले के साथ ही इससे मरने वालों संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को कोरोना से सोलन में 3 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही जिला में कोरोना वायरस से 21 लोगों की जान चली गई है. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने की है.

डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि जिला में शुक्रवार को तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. तीनों लोगों की मौत एमएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है, उन्होंने बताया कि इनमें से 55 वर्षीय औरत 48 वर्षीय पुरुष और एक 62 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. उन्होंने कहा बीते दिनों ही महिला नालागढ़ से एमएमयू अस्पताल सोलन शिफ्ट की गई थी जिसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं, 48 वर्षीय पुरुष जो कि परवाणू का रहने वाला था उसे डायबिटीज होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और कुछ दिन पहले ही अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहीं तीसरा व्यक्ति (62 वर्षीय) परवाणू का रहने वाला था उसे भी सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. शुक्रवार को तीनों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के एक्टिव मामले 973 हैं जबकि कोरोना का कुल आंकड़ा 2543 हो चुका है. वहीं, कोरोना वायरस से जिला में 1526 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 18 लोग जिला से माइग्रेट होकर बाहर जा चुके हैं. वहीं, शुक्रवार को 3 मौत के साथ ही जिला में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो गई है.

अगर बात प्रदेश की जाए तो प्रदेश में कोरोना वायरस 11,350 के पार पहुंच चुका है. प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 4228 हैं. कोरोना वायरस से प्रदेश में अबतक 106 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 6998 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 27 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details