सोलन: प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो रहे हैं. जिला सोलन में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर धीरे धीरे सुधर रही है. मंगलवार को भेजे गए सैंपल के आधार पर तीन और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, बिहार से लौटा एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों दून विधानसभा क्षेत्र के बनलगी गांव में कोल्ड स्टोरेज में हरियाणा से काम करने आए दो लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. साथ ही परवाणु में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में हरिपुर गांव के व्यक्ति ने भी कोरोना को मात दे दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इन लोगों को इनके घर भेज दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:सोलन में 2 और लोगों ने कोरोना से जीती जंग, जिला में अब 16 एक्टिव मामले