सोलन: सोलन: कोरोना काल में भी नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे है. नशे का व्यापार करने वाले लोग इस समय जमकर अपना कारोबार कर रहे हैं. सोलन पुलिस लगातार ऐसे ही लोगों को शिकंज कस रही है. सोलन में एसेंशियल सर्विस के बोर्ड लगे एक ट्रक से हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसेंशियल सर्विस के नाम पर चिट्टे का व्यापार, तीन युवक गिरफ्तार - चिट्टे का व्यापार
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 4.86 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक में सवार होकर 3 युवक आ रहे हैं और यह तीनों हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं. सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान युवकों के पास से 4.86 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.
एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों की पहचान कमलेश कुमार, सौरभ तंवर व राकेश के तौर पर हुई है. यह तीनों युवक एक ट्रक में कुमारहट्टी की तरफ से सोलन आ रहे थे और रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनके पास से हेरोइन बरामद की. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.